जनहित की समस्याओं को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनशिवपुरी-जनहित की प्रमुख समस्याओं को लेकर पिछड़ा वर्ग कंाग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को सौंपा गया। इस दौरान यहां समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए मौजूद पूर्व जिलाध्यक्ष अनु.जाति.मोर्चा कांग्रेस योगेश करारे ने बताया कि समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार ध्यानाकर्षण करें क्योंकि धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है और शिवपुरी जिले में अनेकों समस्याऐं मुंह उठाऐं खड़ी है इन प्रमुख समस्याओं में शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र की आबादी अब बढ़ गई है इसलिए अब नगर निगम बनाए जाने की आवश्यकता है,
समाज भलाई के लिए मप्र सरकार जनता के हितों को देखते हुए विधेयक पास करें कि जिस परिवार में कोई शासकीय कर्मचारी नहीं है ऐसे परिवारों में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे, बेरोजगारी चरम सीमा पर है भाजपा सरकार 19 वर्ष से मप्र में शासनरत है ऐसे में जिला शिवपुरी के 04 स्थानों दरोरी, भानगढ़, परिच्छा, डेहरवारा, भेडफ़ार्म आदि स्थानों पर उद्योगों के लिए भूमिपूजन किया गया है लेकिन अभी तक एक भी जगह उद्योग नहीं लगाया गया, वर्ष 2008 में नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र के लिए सिंध जलावर्धन योजना स्वीकृत हुई थी लेकिन वर्ष 2022 जाने को है इसके उपरांत भी शहरवासियों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है आए दिन पाईप लाईन खराब होने का बहाना दिखाई देता है, किसानों के लिए डीएपी खा एवं यूरिया खाद समय पर दिलाई जावे,
कृषि पंपो के लिए सिंचाई हेतु बिजली केवल 8 घंटे दी जा रही है जिसका समय बढ़ाया जावे, नामांतरण के लिए 6-6 महीनों तक जिले के सभी तहसीलों में आमजन चक्कर लगाकर परेशान है इसलिए नामांतरण की प्रक्रिया को सरल किया जावे। माननीय सीएम का हवाई पट्टी से झांसी तिराहा होते हुए प्ले ग्रांउड तक 02 किमी जाने का रूट था लेकिन रूट को लगभग 15किमी घुमाते हुए लाने का कारण समझ से परे है इसके लिए जिम्मेदारों से माननीय जानकारी लें और रूट परिवर्तन किस करण किया गया और क्यों किया यह सच्चाई भी उजागर की जावे।
इन सभी मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला शिवपुरी से अध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़, राजकुमार बंसल, जिला महामंत्री कांग्रेस कपिल सेन, शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेश वार्ड अध्यक्ष हिरदेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment