Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 30, 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का धरना स्थल पर पहुंचकर राज्य शिक्षक संघ व सपाक्स ने किया समर्थन


शिवपुरी-
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की 2 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में राज्य शिक्षक संघ व सपाक्स ने धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन। ज्ञात रहे कि विगत 15 दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर माधव चौक चौराहे पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है उक्त मांगों के समर्थन में आज राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, बृजेंद्र भार्गव कुल्लू एवं सपाक्स की ओर से जिलाध्यक्ष कौशल  गौतम, मनोज निगम सहित समस्त  पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम समर्थन पत्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विवेक पचौरी को सौंपा एवं धरना स्थल पर उपस्थित आंदोलनकारियों को उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया व कर्मचारियों के हितों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर हम आपके साथ है और कहा कि कोरोना जैसी महामारी में अपने प्राणों की चिन्ता न करते हुये लोगो के प्राणों की चिन्ता की और अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाया, परन्तु अब सरकार को सोचना चाहिए कि उनके परिवार सहित भविष्य को सुरक्षित कर उनकी माँगे मानते हुये सुनवाई करें, क्योंकि जब तक स्वास्थ्य कर्मियों का भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तो वह अपने कर्तव्य को बेहतर तरीके से नहीं निभा सकता। आज धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन करने वालों में प्रमुख रूप से मनोज निगम, कौशल गौतम, स्नेह रघुवंशी, बृजेंद्र भार्गव कुल्लू, राजेश पाठक, मुनेश रघुवंशी, शरद निगम, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, रामेश्वर गुप्ता, विनय रावत, अभिषेक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, शिवम पुरोहित, राजेश दांगी आदि उपस्थित हुये।

No comments:

Post a Comment