Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 6, 2022

जानकी सेना की बदरवास कार्यकारिणी का हुआ गठन


बदरवास नगर इकाई अध्यक्ष बने नितिन गोयल

शिवपुरी। जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय लगातार अपने संगठन का विस्तार करने में लगा हुआ है जिसमें राष्ट्रीय,प्रदेश विस्तारक और अब जिला और तहसील विस्तारक भी अपने काम में पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं। विगत दिवस बदरवास में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इकाई के नवीन सदस्यों के द्वारा बैठक में शामिल होने पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत और पदाधिकारियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया एवं नगर के बाहर से बैठक स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन यात्रा निकाली गई एवं अविस्मरणीय आतिशी स्वागत किया गया। नव कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता की गुढ़ाल सरकार के महंत महाराज प्रेमभूषण दास ने जिनका सभी सदस्यों ने शुभाशीष लिया।

यह है नव गठित कार्यकारिणी
बदरवास में जो नवीन कार्यकारिणी बनाई गई है इस तरह है नितिन गोयल(अध्यक्ष), मोनू शर्मा(उपाध्यक्ष), मोहन यादव(उपाध्यक्ष), प्रकाश मित्तल(सचिव), अक्षय जैन(कोषाध्यक्ष),मानव जैन(सह कोषाध्यक्ष),पप्पी सोनी(वरिष्ठ संरक्षक), कपिल परिहार(वरिष्ठ संरक्षक), सौरव अग्रवाल(वरिष्ठ संरक्षक), गौरव जैन(नगर संरक्षक), जय राठौर(ग्रामीण संरक्षक),अनुराग जैन (मीडिया प्रभारी),अमित ग्वाल (सोशल मीडिया प्रभारी),गजानन (संरक्षक)इत्यादि समस्त नव गठित कार्यकारिणी पदाधिकारियों का संगठन की ओर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। संगठन की ओर से पदाधिकारियों और सदस्यों को इकाई सदस्यों के द्वारा मिले विशेष स्नेह सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment