शिवपुरी। इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष वेटरन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने शहीद अमर शर्मा की अन्त्येष्टि स्थल खरई खोरभाट में समाधि बनवाने के लिए जनपद सीईओ श्रीमती स्रष्टि भदौरिया से मुलाकात की। वहाँ पार्क विकसित कर शहीद की प्रतिमा लगवाने हेतु बात की। श्रीमती भदौरिया ने आश्वासन देते हुए कहा शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने खरई भाट गांव का नाम बदलकर अमर खरई करने का आश्वासन दिया था। जिसयके चलते इंडियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर से भी मांग की है कि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया का पूरा कर इसका नामकरण करें।
शिवपुरी। इन्डियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष वेटरन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने शहीद अमर शर्मा की अन्त्येष्टि स्थल खरई खोरभाट में समाधि बनवाने के लिए जनपद सीईओ श्रीमती स्रष्टि भदौरिया से मुलाकात की। वहाँ पार्क विकसित कर शहीद की प्रतिमा लगवाने हेतु बात की। श्रीमती भदौरिया ने आश्वासन देते हुए कहा शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने खरई भाट गांव का नाम बदलकर अमर खरई करने का आश्वासन दिया था। जिसयके चलते इंडियन वेटररन्स ओर्गेनाईजेशन के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर से भी मांग की है कि जल्द से जल्द इस प्रक्रिया का पूरा कर इसका नामकरण करें।
No comments:
Post a Comment