वापिसी आगमन पर समाजसेवी जनों ने किया पैडरल ग्रुप टीम का माल्यार्पण स्वागतशिवपुरी-पैडरल साईक्ििलंग ग्रुप के माध्यम से साईकिल चलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य इन दिनों पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा पैडरल ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा गया है और यह ग्रुप प्रतिदिन 100 किमी तक की साईक्ििलंग कर रहे है जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लेकर जुडऩा शुरू कर दिया है।
यहां भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष युगल गर्ग सहित पुलिस विभाग से निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया, सूबेदार भानुप्रताप सिंह, खेल परिसर से पुरूषोत्तम शर्मा, समाजसेवी विपिन सचदेवा, पिंकू भैया, गिर्राज सिंघल, जूडो खेल प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी सहित अन्य शहरवासी शामिल है जो लगातार पैडरल ग्रुप के माध्यम से लोगों को साईकिल चलाने हेतु प्रेरित कर रहे है। बुधवार को एसपी राजेश सिंह चंदेल व एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में यह पैडरल ग्रुप साईक्ििलंग करते हुए जिला मुख्यालय शिवपुरी से मड़ीखेड़ा डैम तक पहुंचे और वापस मुख्यालय आए। यहां ग्वालियर वायपास पर भाजपा नेत्री रश्मि गुप्ता एवं समाजसेवी सौरभ सांखला के द्वारा इस पैडरल ग्रुप का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और अन्य लोगों को साईक्ििलंग हेतु प्रेरित भी किया गया। चूंकि इन दिनों सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है इसी क्रम में सुशासन सप्ताह मनाते हुए इस ग्रुप ने दूर-दराज के ग्रामीणजनों को भी सुशासन के बारे में भी समझाया।
No comments:
Post a Comment