Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 13, 2022

पिछोर में शूट हुई वेब सीरीज कलाकंद का पहला एपिसोड हुआ रिलीज


शिवपुरी-
विगत दिनों पिछोर में एक वेब सीरीज कलाकंद कि सूटिंग हुई थी जिसका एपिसोड 1 यूट्यूब चैनल राजेश झा प्रोडक्शन पर रिलीज हो चुका है। इस वेब सीरीज को राजेश झा प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है इसका निर्देशन अर्जुन दुबे व् मेनेजमेंट राजेंद्र रामसन ने किया है। इसकी सूटिंग सुनील शर्मा (पत्रकार) की  फैक्ट्री, सिटी हॉस्पिटल व किले के आसपास हुई है। 

राजेश झा प्रोडक्शन इससे पहले कई फिल्म, शॉर्ट फिल्म व ब्लैकपोज जैसी हिट वेब सीरीज बना चुका है जो की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफार्म (ओटीटी) पर रिलीज है, इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता देवदत्त बुधोलिया भी अभिनय करते नजर आएंगे। ये वेब सीरीज चार एपिसोड में बनेगी, जिसका पहला एपिसोड पिछोर में शूट किया जा चुका है एवं इसके आगामी चार एपिसोड एम एक्स प्लेयर जैसे बिश्व स्तरीय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किये जायेंगे। इस वेब सीरीज में बाहर के कलाकारों में देवदत्त बुधोलिया, शालू गोस्वामी, तान्या गोस्वामी, सलमान पठान है साथ ही इसमें पिछोर के सचिन राज भट्ट, सुशील शर्मा, जगदीश साहू स्थानीय कलाकर भी अभिनय करते नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment