Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 23, 2022

बालिकाओं की माताओं को सृष्टि दायिनी सम्मान कलेक्टर शिवपुरी ने प्रदान किया


सुशासन सप्ताह के तहत सृष्टि दायिनी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकत्सालय में किया

शिवपुरी। सुशासन सप्ताह के तहत जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में सृष्टि दायिनी सम्मान समारोह का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन महिला एवं बाल विकास, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज किया जिसमें की कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में पीछे के दो दिन में जन्मी बालिकाओं की माताओं को न्यू बोर्न बेबी किट देकर उनका सम्मान किया और बेटा और बेटी में फर्क नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने डॉक्टर पवन जैन सीएमएचओ को निर्देशित किया कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय में पिछले 10 सालों में शिवपुरी जिले में 1000 बालकों पर कितनी बालिका जन्मी है, उनका डाटा एनालिसिस और उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाए की बेटी बचाओ मुहिम का कितना असर जिले में देखने को आया। उन्होंने कहा की जिन घरों में बेटी है वो घर ज्यादा खुशहाल है। 

आज प्रोग्राम में उन्होंने 20 बालीकोआ जिनमे रानी, कविता, दीक्षा, सुनीता, पूजा, संगीता, हिना एवम मनीषा आदि मौजूद थी। प्रोग्राम में डीपीओ महिला बाल विकास विभाग देवेन्द्र सुंदरियाल ने कहा कि आज 20  बालिकाओं की माताओं को सृष्टि दायिनी सम्मान देना बेटी बचाओ मुहिम की दिशा में सार्थक पहल है उन्होंने कहा की अब सरकार की योजनाओं के कारण बेटियो की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रोग्राम में डॉक्टर पवन जैन ने कहा की दस साल पहले के आंकड़े और आज के आंकड़ों की बात करे तो लोगो की सोच में बेटियो के जन्म पर ज्यादा खुशी देखने को मिलती है यह एक अच्छा सूचक है। 

प्रोग्राम में जिला चिकत्सालय का पूरा स्टाफ, शक्ती शाली महिला संगठन की पूरी टीम, सीएमएचओ डॉ पवन जैन, डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, सिविल सर्जन डॉक्टर आर के चौधरी, आरएमओ डॉक्टर संतोष पाठक के साथ आधा 20 नवजात बेटियो की माताओं ने भागीदारी की। उन्होंने इस अवसर पर सबको मास्क लगाने की नसीहत भी दी स्वय मास्क लागया एवम मौजूद माताओं एवम स्टाफ नर्स को मास्क पहनकर काम करने को कहा।

No comments:

Post a Comment