परिजनों ने शव थाने में रखकर किया प्रदर्शन, मामला दर्ज करने की मांगशिवपुरी-जिले के करैरा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम चिन्नौदी मौजी के एक दुकानदार के द्वारा क्षेत्र के ही दबंगों की प्रताडऩा से तंग आकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। घटना से आक्रोशित होकर परिजनों के द्वारा मृतक का शव पुलिस थाना करैरा में रखकर दबंगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। यहां परिजनों ने करैरा नगर के कुछ दबंगों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नौद मौजी का डेरा गांव की रहने वाले प्रताप कुशवाह उर्फ गोलू पुत्र खुमान सिंह कुशवाह ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने करैरा नगर के कुछ दबंगों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। परिजन पोस्टमार्टम कराने से पहले शव को करैरा थाने लेकर पहुचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। मृतक प्रताप कुशवाह के पिता खुमान सिंह का कहना है कि उसके चार लड़के और एक लड़की है। उसके तीसरे नंबर का पुत्र प्रताप कुशवाह करैरा नगर के काली माता मंदिर पर सब्जी की दुकान लगाता था। प्रताप को चार लोग आए दिन पैसों की मांग करते हुए प्रताडि़त करते थे। इन्होंने उसके साथ मारपीट भी की थी। यह सब्जी की दुकान लगाने के एवज में हफ्ता वसूली करते थे। रोज-रोज की प्रताडऩा से तंग आकर उसने फांसी लगा ली्र। खुमान सिंह कुशवाह ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
इनका कहना है-
दुकानदार के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में हमने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है जांच के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सतीश सिंह चौहान
थाना प्रभारी, करैरा, जिला शिवपुरी
No comments:
Post a Comment