Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 6, 2022

कक्का की उठावनी में सैकड़ों लोग हुए सम्मिलित, श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि



शिवपुरी/करैरा-
नगर के वरिष्ठ पत्रकार संजय बिलैया के पिताजी जीवन लाल विलैया (कक्का) का गत दिवस स्वर्गवास हो गया था। उनकी उठावनी आज कृषि उपज मंडी स्थित निज निवास पर रखी गई थी। जहां नगर के गणमान्य लोग सैकड़ों की संख्या में पधारे थे। सभी गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पमाला समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का संचालन नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा था। 

शोक सभा में अखिल भारतीय गहोई वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के कठठल, कवि प्रमोद भारती, समाजसेवी सुरेश बंधु, प्रमोद सिंघई, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष संजय पहारिया, सतीश श्रीवास्तव सहित अनेक लोगो ने शोक सभा को संबोधित कर श्रद्धांजलि दी। अंत में दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उनके बड़े पुत्र अनिल विलैया को पगड़ी रस्म अदायगी भी की गई। उपस्थित जनसमुदाय ने पुस्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

शोक सभा में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा रामस्वरूप रावत,आईईएस अरूण डेंगरे दिल्ली, डाँक्टर पी एल गुप्ता, गहोई समाज अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद नीखरा, राजेन्द्र नीखरा, पार्षद संजय नीखरा,  वरिष्ठ अभिभाषक बी के गुप्ता, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष संजय पहारिया, एडवोकेट धनीराम यादव, कवि घनश्याम योगी, जयजय वकील दिनारा, रामरूप महदोरिया, वीर सिंह गुर्जर, अश्विन शर्मा, वरूण कस्तवार, पुत्रगण अनिल गुप्ता,रामबाबू गुप्ता, एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता मनोज गुप्ता,पत्रकार संजय गुप्ता, केदार,धर्मेन्द्र, मनीष, शैलेश, अमित, अमन, अनुभव, हर्षित, प्रियाश, नरेन्द्र,  परिजन, रिश्तेदार, महिलाओ सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार गण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment