Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 31, 2022

सुमन स्किल डेवलपमेंट एंड चैरिटेबल फाउंडेशन का सम्मान समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न


जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता की गई सम्मानित

शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर बायपास स्थित आरजी ग्रुप पर बीते रोज सुमन स्किल डेवलपमेंट एंड चैरिटेबल फाउंडेशन का सम्मान समारोह कार्यक्रम गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। जहां पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की नवीन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ.रश्मि गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों के माध्यम से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सुमन स्किल डेवलपमेंट एंड चैरिटेबल फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए मंच संचालन कर रहे संजय आजाद ने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से लगातार गरीबों की सेवा करना पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना नव युवकों को रोजगार हेतु केक वर्कशॉप के माध्यम से हुनरमंद बनाना जिसमें बाहर से आए केक बनाने वाले विशेष कारीगरों द्वारा युवक-युवतियों को कई तरह से केक बनाना सिखाया गया, छात्र छात्राओं को कराटे, ताइक्वांडो,मार्शल आर्ट, जैसी आत्म रक्षार्थ कौशल विद्या से निपुण बनाना गौमाता को हरा चारा डालकर गौ सेवा करने जैसे अनेकों सेवा कार्य को लगातार कर रहा है। 

इसके अलावा भी फाउंडेशन समय समय पर त्यौहार उत्सव  भी गरीब बस्तियों में जाकर मनाता है। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉ रश्मि गुप्ता ने कहा कि आर जी ग्रुप के संचालक गोपाल राठौर के वह कई वर्षों से परिचित हैं वह एक सरल सहज व्यक्तित्व के धनी है और लगातार अपने काम से काम रखने वाले व्यक्ति होकर एक स्पष्ट और ईमानदार छवि वाले व्यक्तित्व के मालिक हैं। आपके फाउंडेशन के बारे में लगातार हम सुनते भी रहते हैं और कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं उन्होंने इस सम्मान समारोह के लिए फौंडेशन के उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। 

फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को शॉल श्रीफल और यथार्थ गीता भेंट की गई। कार्यक्रम में इस दौरान सुमन स्किल डेवलपमेंट एंड चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल राठौर, सचिव रचना राठौर, कोषाध्यक्ष अंजलि राठौर, अरुण शर्मा एडवोकेट (लीगल एडवाइजर), गिर्राज किशोर शर्मा सब इंस्पेक्टर, धर्मवीर राठौर ,केपी सिंह परिहार, शिवकुमार शर्मा, रामेश्वर धाकड़,ब्रजमोहन कुशवाह, धीरज राठौर रायश्री, ललित शर्मा, जय राठौर,राज राठौर,तरुण वर्धमान गुप्ता आदित्य मनु शर्मा,जितेंद्र कुशवाह,सुरेंद्र जाटव, शाहरुख खान,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment