कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग सभी 1750 विद्यार्थियों को दी गई एडवेंचर और लाइफ़सेविंग की ट्रेनिंगशिवपुरी-गीता पब्लिक स्कूल में 18 दिन चले एडवेंचर स्पोर्ट्स व लाइफ सेविंग एक्टिविटीज के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की जिंदगी में महत्ता को समझा। वर्तमान समय में हम प्रतिदिन कई तरह की दुर्घटनाओं से रूबरू होते हैं। इन दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है या इनके प्रभाव को कैसे कम किया जा सकता है, को विद्यार्थियों ने इस ट्रेनिंग में जाना। गीता पब्लिक स्कूल के एडवेंचर क्लब में वर्तमान सत्र में विद्यालय के कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग सभी 1750 विद्यार्थियों को सम्मिलित कर ट्रेनिंग दी गई है। विद्यार्थियों को 9-9 दिन की ट्रेनिंग के अनुसार दो भागों में डिवाइड कर दिया गया था।
विद्यार्थियों के एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साबिर खान, जितेंद्र वर्मा व उनके टीम सहयोगी भी रहे। जान बचाने के लिए जानकारी का होना अति आवश्यक है। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को कुछ ऐसा सिखाना चाहिए कि आपदा के समय वे अपनी और दूसरे लोगों की जरूरत पडऩे पर आगे आकर मदद कर सके। एडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साबिर खान ने आपदा के दौरान देसी संसाधनों जैसे जूते के वंद से लेकर टीशर्ट, मोजे, हाथ का कड़ा, प्लास्टिक की बोतलों, बांस लकड़ी इस्तेमाल कर घायलों को कम वक्त में स्ट्रेचर बनाकर मदद किस प्रकार से कर सकते हैं सिखाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने बर्मा ब्रिज, पैरलल रोप, मंकी क्राउलिंग, टैरोलीन, रिवर क्रॉसिंग, सैपर स्विंग,कोऑर्डिनेशन टीम नेट, कोऑर्डिनेशन टीम गेम, सरवाइवल फर्स्ट एड, सीपीआर, आउटडोर फिजिकल एक्टिविटी, वॉल क्लाइंबिंग, रफलिंग इन सारी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment