Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 14, 2022

बॉक्सिंग चैम्पियन में राजा राजावत ने गोल्ड हासिल कर किया अंचल का नाम रोशन


शिवपुरी-
ग्रामीण क्षेत्र से निकली बॉक्सिंग के क्षेत्र की प्रतिभा ने अपना कमाल दिखाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यहां ग्राम रायचंदखेड़ी के रहने वाले राजा राजावत पुत्र पप्पू राजावत के द्वारा बॉक्सिंग के खेल में रूचि रखते हुए लगातार अपनी तैयारी जारी थी। इसी क्रम में राजा राजावत के द्वारा अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया और यहां राजा के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम बॉक्सिंग के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। इसके पूर्व  भी राजा राजावत के द्वारा बॉक्सिंग चैंपियनशिप दिल्ली में भाग लिया गया और यहां भी स्टेट चैंपियन में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले राजा राजावत के इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन करने पर क्षेत्रवासियों ने अपनी बधाईयां, शुभकामनाऐं दी है।

No comments:

Post a Comment