शिवपुरी-शासन के द्वारा प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सुनवाई ना होने से आहत एक महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही पेट्रोल छिड़कर आत्महत्या का प्रयास किया हालांकि महिला ने जब स्वयं पर पेट्रोल डाला तो परिसर में हड़कंप मच गया और जनसुनवाई कर रहे अधिकारी-कर्मचारी आगे आए जिन्होंने महिला से पेट्रोल की बोतल छिनकर उसकी व्यथा को सुना। महिला ने बताया कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है वह अपनी असुनवाई से त्रस्त होकर यह घातक कदम उठाने को मजबूर है। बाद में कलेक्टर ने इस मामले में उचित जांच कर कार्यवाही का भरोसा पीडि़त महिला को दिया तब जाकर उसे कुछ राहत मिली। हालांकि इस पेट्रोल छिड़कने की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट में काफी अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा। महिला का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने हमारी 9 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। 10 साल से हम न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। लेकिन अबतक हमें न्याय नहीं मिल सका।
जनसुनवाई में आई खनियाधाना क्षेत्र के बामौरकलां के ग्राम हर्सरा गांव का रहना वाला सिरनाम लोधी अपनी पत्नी सुगन बाई के साथ मंगलवार सुबह जनसुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट आया था। यहां उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन जमा किया। सुनवाई के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह नहीं थे। उनके जगह अपर कलेक्टर अंकुर गुप्ता मिले। उन्होंने दंपत्ती की बात को गंभीरता से नहीं सुना। जिससे नाराज होकर सगुन बाई ने शॉल में रखी पैट्रोल की बोतल निकाली और अपर कलेक्टर के सामने ही पेट्रोल अपने ऊपर उड़ेल लिया। यह देखते ही सब दंग रह गए। जैसे ही दंपत्ती ने माचिस निकाली। वैसे ही वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया और उनसे माचिस छीनकर उनकी समस्या सुनी। जनसुनवाई में अफरा-तफरी और शोर शराबा सुनकर अपने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी वहां आए और उन्होंने दंपती की बात सुनी। कलेक्टर ने महिला को जल्द कार्रवाई करने का आश्ववासन दिया।
जमीन और मकान हड़प लिया दबंगों ने, उल्टा जेल पहुंचा दिया
महिला ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने हमारी 9 बीघा जमीन और मकान हड़प रखा है। गांव के काशीराम कुशवाह, रामविहारी त्रिपाठी, कोमल लोधी और रामस्वरूप लोधी समेत अन्य लोगों ने मेरे पिता मर्दन लोधी से धोखे से साइन करवाकर कब्जा कर लिया। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ही उलटा हमसे मारपीट करने लगी। 2012 से हम न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 10 साल से हमें न्याय नहीं मिल पाया। प्रार्थी के द्वारा मामले की शिकायत पूर्व कलेक्टर शिल्पा गुप्ता और अनुग्रह पी से भी शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कुछ माह पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी तहसीलदार को मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन तहसीलदार आजतक जांच नहीं कर पाए। उल्टा उस पर ही बामौरकलां थाने में 110 की कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। जेल में जेलर महेंद्र शर्मा ने भी उन्हें प्रताडि़त किया और जेल की बात बाहर किसी से भी न करने की हिदायत दी। पीडि़त दंपत्ती ने कहा कि अगर अब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। बता दें दंपती ने दंबगों पर राजनीतिक पैठ होने का भी आरोप लगाया है।
इनका कहना है-
जनसुनवाई में शिकायत करने आए दंपती का कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
अक्षय कुमार सिंह
कलेक्टर, शिवपुरी
जमीन और मकान हड़प लिया दबंगों ने, उल्टा जेल पहुंचा दिया
महिला ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने हमारी 9 बीघा जमीन और मकान हड़प रखा है। गांव के काशीराम कुशवाह, रामविहारी त्रिपाठी, कोमल लोधी और रामस्वरूप लोधी समेत अन्य लोगों ने मेरे पिता मर्दन लोधी से धोखे से साइन करवाकर कब्जा कर लिया। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ही उलटा हमसे मारपीट करने लगी। 2012 से हम न्याय की गुहार लगा रहे हैं। 10 साल से हमें न्याय नहीं मिल पाया। प्रार्थी के द्वारा मामले की शिकायत पूर्व कलेक्टर शिल्पा गुप्ता और अनुग्रह पी से भी शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। कुछ माह पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी तहसीलदार को मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन तहसीलदार आजतक जांच नहीं कर पाए। उल्टा उस पर ही बामौरकलां थाने में 110 की कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। जेल में जेलर महेंद्र शर्मा ने भी उन्हें प्रताडि़त किया और जेल की बात बाहर किसी से भी न करने की हिदायत दी। पीडि़त दंपत्ती ने कहा कि अगर अब भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। बता दें दंपती ने दंबगों पर राजनीतिक पैठ होने का भी आरोप लगाया है।
इनका कहना है-
जनसुनवाई में शिकायत करने आए दंपती का कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने भी उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
अक्षय कुमार सिंह
कलेक्टर, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment