शिवपुरी से आधा सैंकड़ा शिक्षकों ने प्रांतीय अधिवेशन में सहभागिता कर मांगे अधिकारशिवपुरी-मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह भोपाल के अंबेडकर मैदान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे के नेतृत्व में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें शिवपुरी जिले से शासकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी के नेतृत्व में आधा सैकड़ा शिक्षकों ने सिरकत कर सहभागिता करते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा।
मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय पाराशर, हरिप्रकाश कटारे एवं पंचम सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की प्रमुख मांग नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं क्रमोन्नति जैसी अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर से भारी संख्या में अध्यापक शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय अधिवेशन एवं रजत जयंती समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में नगर निगम भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय एवं भाजपा आईटी जिला संयोजक भगवत राजपूत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे, कर्मचारी नेता मुरारी लाल सोनी, उपेंद्र कौशल, प्रांतीय शिक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर दुबे उमेश सोनी, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
व्यस्तता के कारण मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के कार्यक्रम में सम्मिलित न होने पर उनके निवास पर संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से अवगत कराते हुए सकारात्मक चर्चा की जिस पर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन उन्हें दिया गया। शिवपुरी जिले से शासकीय शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, कीरत सिंह लोधी, प्रांतीय उपाध्यक्ष इरसाद कुरेशी, प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया,संजय पाराशर, रामनिवास नरवरिया संभागीय अध्यक्ष पंचम सिंह राजपूत, रघुवीर कुमार पाल, भगवत शरण पांडे, सुनील तोमर, रविंद्र हिड़ाऊ, रणबीर पाल, मधुसूदन सिंघल, श्याम सिंह हाडा, नारायण सिंह यादव सतीश शर्मा कल्याण सिंह परमार भानु प्रताप लोधी सहित आधा सैकड़ा शिक्षक भोपाल में आयोजित रजत जयंती समारोह में शामिल हुए।0
No comments:
Post a Comment