कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजनशिवपुरी-जिले के करैरा विकासखंड में मुख्यमंत्री कप का आयोजन कियागया जिसमें स्कूली बालक एवं बालिकाओं ने इस प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं जिसमें कुश्ती, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी खेल प्रतियोगिताओं का बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री कप के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अजय परसेडिया (तहसीलदार), गणेश कुशवाह पार्षद, करैरा एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद सिंह यादव, उप प्राचार्य श्रीमती पूजा मैडम, अजयवीर सिंह (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर )करैरा, संजय दुबे मौजूद रहे।
इस दौरान स्कूली बालक-बालिकाओं को खेल के प्रति समर्पण भाव समझाते हुए एक्सीलेंस विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा मैडम ने बताया कि खेलों में अनुशासन ही खिलाड़ी की पहचान है और अपने खेल को और अधिक बेहतर करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है इसलिए अपने कोच के माध्यम से अपने पारंगत खेल में और अधिक मेहनतर कर अंचल करैरा और जिला शिवपुरी का नाम संपूर्ण प्रदेश और देश में रोशन करें। इस दौरान कार्यक्रम में अजीज सर, अनुराग सिंह (वरिष्ठ खिलाड़ी), चरण सिंह लोधी(पी.टी.आई), हेमंत जोशी (पी.टी.आई), कृष्णा कुशवाह (पी.टी.आई), नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (क्रीड़ा प्रभारी), श्रीमती सरस्वती चौहान (सहायक अधीक्षक), पुष्कर त्रिपाठी, विक्रम सर, रवि गुप्ता, प्रताप सर एवं समस्त एक्सीलेंस का स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment