शिवपुरी- अभी 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सभी विभागों द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें हितग्राहियों की समस्या निराकरण से लेकर लाभ वितरण किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक सकलपुर गांव में बच्चों के बीच पहुंचे और प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों और बच्चों से चर्चा की। बच्चों से संवाद किया। उनसे मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली। बच्चों को फल और मिठाइयां वितरित की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया भी मौजूद रहे।
इसके अलावा खेल और युवा कल्याण विभाग और पुलिस विभाग के समन्वय से साइकिल राइड का आयोजन किया गया। जिसमें आम नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी ने साइकिल राइडिंग में भाग लिया। शिवपुरी से मड़ीखेड़ा डैम और वापस शिवपुरी साइकिल से 65 किलोमीटर की राइड की गई। खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा शारीरिक फिटनेस के लिए साइकिलिंग भी एक अच्छा विकल्प है। इसी उद्देश्य से आज सुशासन सप्ताह के अंतर्गत यह गतिविधि भी आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक टीम और आम नागरिकों ने भाग लिया।
सुशासन सप्ताह : प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान के तहत कृषक संगोष्ठी का आयोजन
अभी 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बदरवास विकासखंड के ग्राम अटलपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मा योजना के अंतर्गत अटलपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों से उन्नतशील कृषि के संबंध में चर्चा की गई और स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दिया। इसी प्रकार आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत पिछोर के ग्राम उमरीखुर्द के बीपीएल कार्डधारी एससी वर्ग के 19 किसानों को 10 हजार रुपये के कृषि यंत्रों का नि:शुल्क वितरण किया गया।
23 दिसम्बर को दिलाई जाएगी Óसुशासन दिवसÓ की शपथ
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस वर्ष भी दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त शासकीय कार्यालयों में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन की शपथ लेंगे।
No comments:
Post a Comment