Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 19, 2022

ग्वालियर संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में हुआ आयोजन


खेलों से होता है व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास: अमित भार्गव


शिवपुरी-खेल जीवन को जीवंत बनाते हैं। खेल परेशानियों और चुनौतियों को सहजता से हल करने में सहयोग करते हैं. खेल आंतरिक खुशी देते हैं, खेल खेलते समय मनुष्य सब चिंताओं और परेशानियों को भूलकर पूरी तरह से तन्मय होकर खेलता है और खुशी महसूस करता है, खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उक्त विचार पी.जी. कॉलेज शिवपुरी के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव ने संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुपालन में संभाग स्तरीय जूडो (महिला /पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में ग्वालियर चंबल संभाग के चार जिलों के महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. के के खरे जिला खेल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

       जूडो महिला वर्ग में 48 किलोग्राम श्रेणी में प्रथम स्थान पर दीपा जाटव ग्वालियर, द्वितीय स्थान पर संजना सेन शिवपुरी रहीं. 52 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर निधि कुशवाह ग्वालियर, द्वितीय स्थान पर शिवानी चिढ़ार शिवपुरी 57 किलोग्राम श्रेणी में प्रथम स्थान पर मुस्कान पाठक गुना , द्वितीय स्थान पर अवंतिका शर्मा ग्वालियर, 70 किलोग्राम श्रेणी में प्रथम स्थान पर चांदनी भदौरिया ग्वालियर एवं पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम श्रेणी में प्रथम स्थान पर आनंद भदौरिया गुना, द्वितीय स्थान पर सुमित यादव दतिया, तृतीय स्थान पर आसिफ खान शिवपुरी एवं वार्षिक केसी ग्वालियर, 66 किलोग्राम प्रथम स्थान पर योगेश माजी शिवपुरी द्वितीय स्थान पर विनय वर्मा ग्वालियर, 73 किलोग्राम श्रेणी में सारांश परे ग्वालियर, 81किलोग्राम कान्हा पाराशर गुना, 90 किलोग्राम आदित्य दांगी शिवपुरी, 100 किलोग्राम प्रभांशु जाटव शिवपुरी रहे। 

प्रतियोगिता में चयन समिति सदस्य डॉ. प्रमोद सिंह नरवरिया क्रीडा अधिकारी शासकीय गांधी महाविद्यालय बालाजी मिहोना, डॉक्टर नीरज सिंह गुर्जर क्रीड़ा अधिकारी शासकीय एमएलबी महाविद्यालय ग्वालियर,  डॉ भूपेंद्र सिंह सहायक प्राध्यापक आईपीएस महाविद्यालय ग्वालियर, डॉ केशव सिंह यादव शासकीय महाविद्यालय बदरवास द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की जूडो (महिला/पुरुष) टीम का चयन किया गया । प्रतियोगिता में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, खेल अधिकारी डॉ. पूनम सिंह, डॉ. पवन श्रीवास्तव, प्रोफेसर अरविंद शर्मा, गजेंद्र सिंह परिहार, खेल समिति  सदस्य रत्नेश तिवारी, संदीप शर्मा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment