Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 23, 2022

संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थय परिक्षण शिविर आयोजित


शिवपुरी-
म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के सहयोग से हाल ही में प्रारंभ की गई लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा एच.आई.व्ही./एड्स एवं यौन रोगों के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम करई में नि:शुल्क स्वास्थय परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. योगेश मिश्रा द्वारा ग्राम करई आंगनबाडी केन्द्र पर लगभग 40 से अधिक महिलाओं का स्वास्थय परीक्षण कर दवाईयो का वितरण किया गया। 

संस्था की ओर से उपस्थित परामर्शदाता श्रमति सुनीता कुशवाह और नीरज जाट ने शिविर में आई महिलाओं को यौन रोगों के कारणों एवं लक्षणों के बारे में जानकारी व परामर्श प्रदान किया। इसमे परियोजना निदेशक संदेश बंसल द्वारा कार्यक्रम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। परियोजना प्रबंधक भगवत सिंह बघेल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं शिविर में उपस्थित लोगों को संस्था के कार्यक्रमों एवं परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया गया। शिविर के आयोजन में संस्था कार्यकर्ता और आंगनबडी कार्यकर्ता ज्योति कुलश्रेठ, आशा कार्यकर्ता रचना धाकड़, सहायिका लता रजक, सुमित्रा आदिवासी और स्थानीय कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment