बीते दिनों न्यूजीलैंड में 4 गोल्ड मेडल जीतकर मुस्कान शेख ने बढ़ाया था देश का मान
शिवपुरी-गत दिनों न्यूजीलैंड में संपन्न हुई कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में पावर लिफ्टिंग में 4 गोल्ड मेडल जीत कर मुस्कान शेख ने प्रदेश तथा देश का मान बढ़ाया है वही शिवपुरी का भी नाम रोशन किया है मुस्कान शेख को कॉमन वेल्थ गेम तक पहुंचाने में मध्य प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया और उनके पिता मोहम्मद दारा शेख की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैं ।
आज कै.श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मुस्कान के शिवपुरी निवास पर पहुंचकर शॉल श्रीफल, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया । स्मरण रहे कि मुस्कान शेख शिवपुरी विधानसभा के एक छोटे से ग्राम मजेरा की निवासी है उनकी कॉमनवेल्थ में उपलब्धि को देखते हुए युवा वर्ग में खेलो के प्रति एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला के साथ कार्यकारिणी सदस्य संजय गौतम, वीरेंद्र जैन, अशोक कोचेटा, श्यामसुंदर राठौर, अनिल गोयल, नीलेश सांखला, सौरव सांखला, विष्णु सोनी, दिनेश गर्ग, राजीव शर्मा, नरेंद्र पचौरी, लालू शर्मा, अरजीत सिंह हीरा के साथ पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव,फरमान अली,भाजपा पुरानी शिवपुरी मण्डल के महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह आर्य मोनू इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थें।
No comments:
Post a Comment