Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 6, 2022

चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग निदान शिविर 8 को



प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष चौहान व डॉ.अमित गुप्ता करेंगें मरीजों का परीक्षण व देंगें परामर्श

शिवपुरी-सर्दी के मौसम में हृदय रोग से बचाव और परीक्षण व परामर्श को लेकर शहर के एबी रोड़ मेडीकल कॉलेज के समीप स्थित चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल प्रांगण में एक दिवसीय हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोप.2 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में ग्वालियर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष चौहान(डीएनबी, डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट) एवं डॉ.अमित गुप्ता(एमबीबीएस,पीजीडीसीसी) हृदयरोगियों का परीक्षण व परामर्श प्रदान करेंगें। 

इस दौरान हृदयरोगियों के लिए चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग से संबंधित लक्ष्ण जैसे सीने में दर्द या भारीपन, धड़कन असामान्य होना, कम या ज्यादा बीपी, छाती में जलन या घबराहट, सांस फूलना व थकान, बेहोशी या चक्कर आना आदि है इस तरह के लक्ष्ण वाले मरीज हृदय रोगी हो सकते है इसलिए आवश्यक है कि ऐसे हृदयरोगी जिन्हें हृदय संबंधी रोग से उपचार प्राप्त करना है वह चतुर्भुज मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हृदयरोगी मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की जांचें जिसमें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टि, ईको टीएमटी, डायलिसिस आदि जांचें भी रियायत दरों पर हो सकेंगी। सभी हृदयरोगी मरीजों से आग्रह है कि हृदयरोग से संबंधित मरीज

No comments:

Post a Comment