बकाया राशि जमा नहीं करने पर उठाया जा रहा कदमशिवपुरी। शहर में नगर पालिका की मार्केट में तमाम दुकानें ऐसी हैं जिनकी प्रीमियम राशि बोली लगने के दिन से अब तक जमा नहीं कराई गई है। ऐसी दुकानों के दुकानदारों को नपा ने पहले नोटिस दिए, अब मुनादी कराकर तालाबंदी की तैयारी है। दुकानदार इन दुकानों में सालों से व्यापार कर रहे हैं लेकिन प्रीमियम राशि जमा नहीं कर रहे। वहीं नगर पालिका के आर्थिक हालात खराब होने से जनहित से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं।
नगर पालिका ने ने अपनी अलग.अलग मार्केट में कुल 63 ऐसी दुकानें चिह्नित की हैं जिनकी 2.17 करोड़ रुपए प्रीमियम राशि बकाया है। प्रीमियम राशि जमा कराने के लिए नगर पालिका ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। बकाया प्रीमियम राशि जमा नहीं कराने की स्थिति में संबंधित दुकानों में तालाबंदी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 10 से 12 साल पहले नीलामी में बोली लगाकर दुकान खरीदी गई थीं लेकिन दुकानदारों ने उस समय पूरी प्रीमियम रकम जमा नहीं कराई। परिषदें भी बदलती चली गई और प्रीमियम राशि बकाया ही रही। अब जनहित के काम प्रभावित होने से पार्षद नाराज हैं। इसलिए नगर पालिका सख्त होती दिख रही है।
No comments:
Post a Comment