Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 3, 2022

मतदाता सूची में नाम जोडऩे के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी


शिवपुरी-
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोडऩे के कार्य में बहुत कम प्रगति होने पर 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोडऩे जैसे महत्वूपर्ण कार्य में लापरवाही बरते जाने एवं अवहेलना करने पर 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। संबंधित बीएलओ उक्त नोटिस का जवाब दो दिवस के अंदर कार्य में प्रगति कर अपना जवाब प्रस्तुत करें। कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले बीएलओ में मतदान केन्द्र क्रमांक 24 के राजेश कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 66 के रामसिंह रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 के देवेन्द्र लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक 128 के मनीराम वर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 के पुनीत मदान, मतदान केन्द्र क्रमांक 144 के मनोज जैमिनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 के योगेश खेमरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के केशव शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 175 के ब्रम्हप्रसाद कतरौलिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 176 के राजकुमार दोहरे,

 मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के रमेश कुमार गुप्ता, मतदान केन्द्र क्रमांक 182 के उत्तम सिंह कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 186 के वासुदेव भार्गव, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 के मोहन सिंह रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 के मदन लाल रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 के गुणसागर शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 के बृन्दावन लाल योगी, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 के राजेन्द्र सिंह राजपूत, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 के नेतराम आदिवासी, मतदान केन्द्र क्रमांक 225 के सुग्रीव जाटव, मतदान केन्द्र क्रमांक 228 अमृतलाल सोहरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 के शंकर राम भगत, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 के देशराज प्रजापति, 

मतदान केन्द्र क्रमांक 247 के अशोक कुमार, मतदान केन्द्र क्रमांक 248 के राजेश अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 251 के रामचरण प्रजापति, मतदान केन्द्र क्रमांक 252 के प्रकाश चन्द्र जाटव, मतदान केन्द्र क्रमांक 253 के समीउल्ला कुर्रेशी, मतदान केन्द्र क्रमांक 261 के महेश कुमार शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 262 के जहार सिंह लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक 266 के कैलाश नारायण परिहार, मतदान केन्द्र क्रमांक 278 के शंकर परिहार, मतदान केन्द्र क्रमांक 280 के महेन्द्र कुमार बंसल एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 283 के रामकुमार परिहार शामिल है।

No comments:

Post a Comment