माधवराव सिंधिया की स्मृति में कराया जा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कलेक्टर-एसपी भी हुए शामिलशिवपुरी/पोहरी। कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की स्मृति में पोहरी विधानसभा में पहली बार एक भव्य और शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा के मार्गदर्शन में उनके सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा के नेतृत्व में युवा टीम द्वारा किया जा रहा है। 20 दिसम्बर से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ था जिसका फायनल मुकाबला 28 दिसम्बर को खेला जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र एवं मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य महाआर्यमन सिंधिया शिरकत करेंगे।
युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने बताया कि पोहरी विधानसभा के युवाओं को अच्छे से अच्छे माहौल में खेलने का मौका मिले जिससे न केवल उनके प्रदर्शन में निखार आए, बल्कि उनका प्रदर्शन सभी की नजरों में आ सके। इसी उद्देश्य के लिए राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के निर्देशन में कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में खिलाडियों का उत्साह देखते हुए बन रहा है। सभी टीमों के खिलाडियों द्वारा टूर्नामेंट में बढ़-चढक़र भाग लिया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र सहित संभाग और प्रदेश की जनता भी खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
जीतू राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा और ग्वालियर संभाग सहित मध्यप्रदेश की धरा पर निवास करने वाले क्रिकेट प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि सभी क्रिकेट टूर्नामेंट को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में सहयोग करें और युवा टीम द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन के निर्णय को सही साबित करने में अपनी भूमिका निभाएं। यहां बता दें कि टूर्नामेंट में 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया है भाग लेने वाली टीमों में बीलपुरा इलेवन, स्आर इलेवन, नगर परिषद पोहरी, बीलवरा इलेवन, रोजगार सहायक इलेवन, द डिल्लन वॉरियर्स पोहरी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, ब्लॉक कॉलोनी पोहरी, एलएसजीके कॉलेज पोहरी, पोस्ट ऑफिस पोहरी, एसएससी पब्लिक स्कूल शिवपुरी, महाकाल स्टूडियो इलेवन शिवपुरी, गाजीगढ़ इलेवन, सुभाषपुरा इलेवन, पुलिस लाइन पोहरी, न्यू इंडिया इलेवन करसेना शामिल हैं। आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिवपुरी जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल एवं एसडीएम राजन वी नाडिया मौजूद रहे
लाखों क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट को देख रहे लाइव
यहां बता दें कि पोहरी में पहली बार बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीतू राठखेड़ा और उनकी युवा टीम द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण विकास यादव आकाशवाणी भोपाल, आदर्श प्रताप सिंह गोरखपुर, एम्पायर अनुराधा गोस्वामी मथुरा, रीता उज्जैन, आर.जे स्पोर्ट इंदौर की मदद से दिखाया जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान होने मैचों को लाखों की संख्या में दर्शक लाइव देख रहे हैं जबकि प्रत्यक्ष रूप से ग्राउण्ड पर भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
आज होगा सेमीफायनल मैच
क्वाटर फायनल मैच मे चार टीम भिडऩे के बाद आज दो -दो टीमों पोहरी पेंथर्स बनाम गाजीगढ इलेवन के बीच 9 बजे एवं महाकाल स्टूडियो इलेवन शिवपुरी बनाम ब्लॉक कॉलोनी पोहरी के बीच 12 बजे सेमीफायनल मुकाबला होगा, जो भी दो टीम जीत करेंगे, वो 28 दिसम्बर को फायनल मुकाबला खिलने के लिए मैदान मे होंगी।
लाखों क्रिकेट प्रेमी टूर्नामेंट को देख रहे लाइव
यहां बता दें कि पोहरी में पहली बार बड़े स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीतू राठखेड़ा और उनकी युवा टीम द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण विकास यादव आकाशवाणी भोपाल, आदर्श प्रताप सिंह गोरखपुर, एम्पायर अनुराधा गोस्वामी मथुरा, रीता उज्जैन, आर.जे स्पोर्ट इंदौर की मदद से दिखाया जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान होने मैचों को लाखों की संख्या में दर्शक लाइव देख रहे हैं जबकि प्रत्यक्ष रूप से ग्राउण्ड पर भी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
आज होगा सेमीफायनल मैच
क्वाटर फायनल मैच मे चार टीम भिडऩे के बाद आज दो -दो टीमों पोहरी पेंथर्स बनाम गाजीगढ इलेवन के बीच 9 बजे एवं महाकाल स्टूडियो इलेवन शिवपुरी बनाम ब्लॉक कॉलोनी पोहरी के बीच 12 बजे सेमीफायनल मुकाबला होगा, जो भी दो टीम जीत करेंगे, वो 28 दिसम्बर को फायनल मुकाबला खिलने के लिए मैदान मे होंगी।
No comments:
Post a Comment