Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 18, 2022

प्रांतीय पेंशन अधिकार सम्मेलन 25 दिसंबर को भोपाल में, जिले से जाएंगे सैंकड़ो कर्मचारी : जनक सिंह रावत


मप्र की राजधानी भोपाल में लगेगा नारा पेंशन नहीं तो वोट नहीं की होंगी गूज

शिवपुरी-पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे संगठन न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांत अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तिवारी के आह्वान पर 25 दिसंबर को भोपाल के शाहजहानी पार्क में विशाल पेंशन अधिकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के हजारों कर्मचारी शिरकत करेंगे। शिवपुरी जिले से भी सैकड़ों कर्मचारी भोपाल जाएंगे।

संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंती शर्मा द्वारा बताया गया कि आज वीर शहीद तात्या टोपे पार्क में जिले के कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संकल्प लिया गया कि 25 दिसंबर को होने वाले पेंशन अधिकार सम्मेलन में अधिक से अधिक कर्मचारी भोपाल जाएंगे और अपने हक अधिकार के लिए सरकार से मांग करेंगे द्यसंगठन के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा बैठक में कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की आत्मा,बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को विधानसभा चुनाव से पहले बहाल कर दे तब प्रदेश का समस्त कर्मचारी वर्ग एवं उसका परिवार सरकार के साथ होगा  हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो विवश होकर पेंशन नहीं तो वोट नहीं मुहिम में प्रत्येक कर्मचारी एवं परिवारों सहित उस दल का समर्थन करेंगे जो पुरानी पेंशन देने का वायदा करेगा। 

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, रेणु शर्मा, राजेश सेन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में बसंती शर्मा, रेणु शर्मा, अनीता राठौर, प्रेम सुधा श्रीवास्तव, रेखा अमोल, अनीता जैन, पिंकी खटीक, रेखा नामदेव, सैयद फरीदा, किरण प्रजापति, प्रतिभा मिश्रा, रेखा शर्मा, विनीता अहिरवार, मेघावी कोठारी, दुर्गेश सक्सेना, ज्योति भदोरिया, सुल्तान आदिवासी, हरगोविंद रावत, बालूराम रावत, राम दिनेश मीणा, पंकज शर्मा, निलेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश सेन, सुल्तान सिंह बघेल, रविंद्र रावत, जितेंद्र सिंह तोमर, बृजेश कुमार शुक्ला, जगदीश शर्मा, गिर्राज शुक्ला, जय कुमार शर्मा सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment