बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में निकलेगी मशाल यात्राशिवपुरी। अमर शहीद पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 18 दिसंबर को मशाल यात्रा निकाली जाएगी जो कि मुरैना में 19 दिसंबर को अमर शहीद स्मारक पर पहुंचेगी और वहां उनको तोपों से सलामी दी जाएगी एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
बीपीएम जय हिन्द मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर डॉ.व्ही.एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था द्वारा अमर शहीद पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस पर भव्य मशाल यात्रा निकाली जाएगी। जो कि शहर के शहीद स्मारक तात्या टोपे की समाधि पर माल्यार्पण कर वहां से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
यह मशाल यात्रा वाहनों के माध्यम से मुरैना पहुंचेगी। इसके तत्पश्चात वहां से पैदल मशाल यात्रा शहीद स्मारक तक पहुंचेगी। इस दौरान संस्था संरक्षक अवधेश सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान, मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, नीरज कुमार छोटू, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, उम्मेद सिंह झा, शिक्षक रामलखन धाकड़ गुरावल वाले,सहारा आईटीआई के डायरेक्टर अमित सोनी, आदि सदस्य मशाल यात्रा में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment