Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 3, 2022

अनियमितताओं बरते जाने पर 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 8 स्वसहायता समूह पर हुई कार्रवाई


परियोजना अधिकारी के निरीक्षण में मिली लापरवाही, 12 सहायिकाओं का भी 3 से 7 दिवस का होगा मानदेय राजसात

शिवपुरी-महिला एवं बाल विकास विभाग करैरा अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्र का एसडीएम करैरा दिनेश चंद्र शुक्ला के निर्देशन में परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में पिछले माह ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं के अनुपस्थित रहने व नियमित रूप से विभाग की केंद्र पर सेवाएं न देने, इसके साथ ही योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, सम्पर्क एप में समग्र पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन व कुपोषित बच्चों का प्रबंधन आदि का विधिवत संचालन न करने के कारण 17 आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जिनमे सुमन गुप्ता, रामकुमारी रावत, महादेवी जाटव, प्रीति शर्मा, नीता गुप्ता, रामसखी पाल, अंजू बूंदेला, बंदना मेवा फरोस, सन्नो बानो, सुस्मिता यादव, मेनका तिवारी, सुखदेवी पाल, दुर्गेस राजा चौहान, मुन्नी वंशकार, अर्चना बुद्ध, रानी यादव एवं 12 ऑगनवाडी सहायिकाओं सुमन ओझा, अनीता जाटव, उषा केवट, पुष्पा गुप्ता, अनीता सेन, प्रीति गुप्ता, प्रभा साहू, लक्ष्मी परिहार, गीता चौरसिया, फरीदा बानो, कुशमा वंशकार, धनकू परिहार का 3 से 7 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्रवाई की गई है। 

परियोजना अधिकारी प्रियंका बुनकर द्वारा बताया कि जो भी स्व सहायता समूह बच्चों के खाना-नाश्ता वितरण में लापरवाही सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में मिले है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अच्छी गुणवत्ता का नाश्ता, खाना वितरण नहीं किए जाने के कारण गोंड बाबा समूह सिल्लारपुर, फुरतला स्वसहायता समूह धवारा, घरयाली स्व सहायता समूह नगर पंचायत करैरा, जय मां काली स्वसहायता समूह नगर पंचायत करैरा, एकता स्वसहायता समूह अमोला, लक्ष्मीबाई स्वसहायता मछावली, क्रांति स्व सहायता निचरोली के समूहों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं। कुछ समूहों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उक्त समूहों की राशि राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment