Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 13, 2022

ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 16 दिसंबर तक होंगें पंजीयन


आयोजन के दौरान समाज की परिचय स्मारिका का होगा विमोचन

शिवपुरी--ब्राह्मण समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 26 दिसंबर सोमवार को मातोश्री होटल शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा, अध्यक्ष विपिन पचोरी एवं प्रवक्ता व जिला पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि विवाह योग्य ब्राह्मण युवक-युवतियों के पंजीयन जिले के सभी विकासखंड में सतत रूप से जारी है। विप्र बंधु सुविधानुसार कहीं भी पंजीयन करा सकते हैं।

आगे की जानकारी में समिति के सचिव अरविंद सरैया, सह संयोजक राजकुमार सरैया, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी मुडौतिया, एवं सह संयोजक कमल उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण समाज की परिचय स्मारिका मैं प्रविष्टि हेतु पंजीयन 16 दिसंबर तक किए जाएंगे। आयोजन में भाग लेने हेतु मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान से भी युवक-युवती अपना पंजीयन करा रहे हैं। 

पंजीयन हेतु शिवपुरी में पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल, महेश शर्मा, अरविंद सरैया, मणिका शर्मा एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी राम लखन मुडौतिया, बैराड़ में अजय शंकर त्रिपाठी, कमलेश तिवारी, प्रदीप त्रिवेदी, धीरज व्यास, बदरवास में गोविंद अवस्थी, मुकेश शर्मा, कोलारस में संजीव पाराशर, नीरज खैमरिया अरुण शर्मा, पोहरी में बंटी भैया, अमित शर्मा, करैरा में संतोष शर्मा दद्दा एवं समिति पदाधिकारियों से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। 

आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला कार्यालय पर समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने अधिक से अधिक पंजीयन बढ़ाने पर बल दिया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजेंद्र दुबे खजूरी, अध्यक्ष महेश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार, श्रीमती शोभा पुरोहित, उपाध्यक्ष संजय पाराशर, नरेंद्र थापक, चंदू दांतरे ,बृजेश शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, सतीश शर्मा, अरविंद शर्मा, रामप्रकाश शर्मा टौरिया आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment