Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 13, 2022

एसडीएम नाडिया की दिलचस्पी से मतदाता सूची पुनरीक्षण में संभाग में करीब 10 हजार नाम जोड़कर प्रथम पायदान पर रहा


शिवपुरी/पोहरी।
शासन की जन हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन की बात हो या फिर शांतिपूर्ण चुनाव कराने से लेकर अधिक से अधिक मतदान करवाना या मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करना। इन सभी कामों कामों को धरातल पर क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक मुखिया होने की जिम्मेदारी को भलीभांति निभाने में एस डी एम पोहरी राजन बी नाडिया कोई कसर नहीं छोड़ते। अधीनस्थ अमला एसडीएम के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्य को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए बगैर रुके और निरंतर प्रयासरत रहता है। 

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में ग्वालियर संभाग में पोहरी को प्रथम पायदान पर लाकर एसडीएम राजन बी नाडिया ने एक बार फिर अपनी काबिलियत और कार्य के प्रति ललक को साबित किया है। मतदाता  सूची में आदिवासी बाहुल्य के लोगों को लगातार जागरूक कर 9979 नाम जोड़कर भारत निर्वाचन आयोग आई मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पोहरी निवासरत सहरिया जनजाति के नाम बढ़ाने की मंशा को फलीभूत किया है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर पोहरी एसडीएम नाडिया ने हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव को ना केवल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया बल्कि जिले में सबसे अधिक मतदान भी पोहरी अनुभाग में ही दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment