---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 5, 2022

शिवहरे समाज के बेटा-बेटियों व प्रबुद्धजनों का राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा ने किया सम्मान


अच्छे अंक अर्जित करने ज्योतिषना शिवहरे सहित अन्य बच्चियों को  दी 2100 रूपए की नगद राशि

शिवपुरी-शिवपुरी कल्चुरी शिवहरे समाज के अग्रज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का भव्य आयोजन स्थानीय शगुन वाटिका परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कल्चुरी शिवहरे समाज के कलार, शिवहरे, राय, चौकसे, जायसवाल एवं महाजन समाज बन्धुजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री सुरेश रंाठखेड़ा, विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर पुरुषोत्तमदास जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा प्रदेश कार्यं. सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, एसडीएम गणेश जायसवाल, फॉरेस्ट रेंजर दीपमाला शिवहरे, मुकेश शिवहरे पत्रकार, सहित कल्चुरी शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष मीना चौकसे, युवा जिलाध्यक्ष अवधेश शिवहरे आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के प्रचार प्रमुख के.के. शिवहरे सेवानिवृत्त बैंक कर्मर्चारी उपस्थित रहे। 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बेटा-बेटियों का समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मान किया गया जिसमें मुकेश शिवहरे पत्रकार की पुत्री ज्योतिषना शिवहरे ने केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी से 12 में कॉमर्स से 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिस पर क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज द्वारा शगुन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में समाज के.के.शिवहरे रिटायर्ड  बैंक मैनेजर ने 87 प्रतिशत आने पर ज्योतिषना शिवहरे सहित अन्य बच्चियों को 2100 रूपए नगद राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment