शिवपुरी। सहरिया वनवासियों के उत्थान में कार्य करने वाली संस्था सेवा भारती छात्रावास परिसर में संस्थान के अध्ययनरत छात्रों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों एवं संस्था सदस्यों के परस्पर मिलन समारोह के रूप में अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन संस्था परिसर में किया गया। यहां सेवा भारती छात्रावास संस्था के अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने बताया कि सेवा भारती छात्रावास में दूर-दराज के सहरिया वनवासियों के बीच संस्था सदस्यों को साथ लेकर अन्नकूट कार्यक्रम का मुख्य आयोजन पारस्परिक मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों, संस्था सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर संस्थान परिसर में अध्ययनरत 70 छात्रों के जीवन-यापन और शिक्षा दीक्षा को लेकर छात्रावास के प्रबंधक मुकेश कर्ण के द्वारा उपस्थितजनों को जानकारी दी गई और पूरे परिसर का भ्रमण भी कराया गया। यहां सेवा भारती छात्रावास फतेहपुर रोड पर उत्साह और हर्षोल्लास के बीच वनवासी छात्रों के साथ शहर के सामाजिक वंधुओ की उपस्थिति मे अन्नकूट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आए हुए परिवारजनों ने छात्रावास रह रहे आधा सैकडा से अधिक वनवासी छात्रों की दैनिक गतिविधियों सहित, स्नेह पूर्ण बार्तालाप कर, छात्रावास अधीक्षक मुकेश कर्ण से जानकारी प्राप्त कर अन्नकूट सहभोज का आनंद उठाया।
No comments:
Post a Comment