ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति ने अंचल के विप्र बंधुओं से सम्पर्क कर प्रारंभ किए पंजीयनशिवपुरी-शिवपुरी में ब्राह्मण समाज का संभा-स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 26 दिसम्बर को होटल मातोश्री में अयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर परिचय सम्मेलन समिति ने तैयारियॉ प्रारंभ कर दी हैं। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समिति द्वारा षिवपुरी जिले के साथ साथ अन्य जिलों के विप्र बंधुओं से भी संपर्क किया जा रहा है।
ब्राह्मण युवक यवती परिचय सम्मेलन समिति ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि नौनार सरकार (करहाल) के दर्षन कर महंत श्री गोपाल जी महाराज से आर्शीवाद लेकर अविवाहित युवक एवं युवतियों के पंजीयन प्रारंभ किये गए हैं। गत दिवस ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन समिति के सह संयोजक राजकुमार सड़ैया, परिचय सम्मेलन अध्यक्ष विपिन पचौरी, कोषाध्यक्ष राजू शर्मा पिपरघार व प्रवक्ता महावीर मुदगल द्वारा करहाल के विप्र बंधुओं से संपर्क स्थापित किया तथा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये युवक एवं युवतियों के पंजीयन प्रारंभ किये गये।
करहाल में अविवाहित युवक एवं युवतियों के पंजीयन हेतू ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.कमलकिशोर (भूरा) मुदगल, देवकीनंदन पालीवाल, भगवत प्रसाद दीक्षित, हरि उपाध्याय, यागेश मुदगल, परमानंद जोशी, जितेन्द्र (जमनू) मुदगल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगे की जानकारी में ब्राह्मण परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा एवं अरविन्द सरैया ने वताया कि शिवपुरी में अविवाहित युवक एवं युवतियों के पंजीयन हेतू राजेन्द्र पिपलौदा, महेष शर्मा, महावीर मुदगल, अरविन्द सरैया आदि समिति के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। विप्र बंधुओं से सम्मेलन में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment