शिवपुरी/करैरा-जिले के करैरा क्षेत्र में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता (बिलैया) के पिताजी का निधन आज बुधवार को सुबह 10 बजे हो गया है। बताया जाता है कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी अनिल कुमार, रामबाबू (रामू) एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार (कल्ले), मनोज कुमार (बंटी),वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता बिलैया (संजू) के पिता आडाराम के परम भक्त श्री जीवन लाल बिलैया (कक्का) उर्म 88 वर्ष का स्वर्गवास आज बुधवार सुबह 10 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास गल्लां मंडी प्रदेश टुडे कार्यालय के पीछे से दिनांक 1-12-2022 गुरूवार सुबह 10 बजे हनुमान धारा मुक्ति धाम पर ले जाएंगे। नगर मे आमजनो तक खबर फैलने से शोक की लहर हो गई। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी, राजनेता,साहित्यकार, अभिभाषक एवं पञकारगणो आदि द्वारा सभी ने भगवान से प्रार्थना करते है की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शीर्ष स्थान प्रदान करे।
शिवपुरी/करैरा-जिले के करैरा क्षेत्र में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता (बिलैया) के पिताजी का निधन आज बुधवार को सुबह 10 बजे हो गया है। बताया जाता है कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी अनिल कुमार, रामबाबू (रामू) एडवोकेट वीरेन्द्र कुमार (कल्ले), मनोज कुमार (बंटी),वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता बिलैया (संजू) के पिता आडाराम के परम भक्त श्री जीवन लाल बिलैया (कक्का) उर्म 88 वर्ष का स्वर्गवास आज बुधवार सुबह 10 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास गल्लां मंडी प्रदेश टुडे कार्यालय के पीछे से दिनांक 1-12-2022 गुरूवार सुबह 10 बजे हनुमान धारा मुक्ति धाम पर ले जाएंगे। नगर मे आमजनो तक खबर फैलने से शोक की लहर हो गई। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी, राजनेता,साहित्यकार, अभिभाषक एवं पञकारगणो आदि द्वारा सभी ने भगवान से प्रार्थना करते है की दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शीर्ष स्थान प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment