Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 26, 2022

नशा मुक्त शिवपुरी-नशा मुक्त भारत को लेकर सेंट बेनेडिस्ट्स स्कूल में बच्चों को दिलाई शपथ



शिवपुरी-
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत शिवपुरी जिले की एनजीओ संस्था या गरीब नवाज सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं शिवपुरी एकता फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवस र पर संविधान दिवस के अवसर पर सेंट बेनेडिस्ट्स स्कूल में कक्षा 9वी, 10वी, 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त अभियान के तहत के शपथ दिलाई गई। 

वायजीएन संस्था के अध्यक्ष फरमान अली द्वारा बताया गया कि समाज में नशा एक कुरीति के रूप में विकसित हो चुका है, नवयुवकों को इस नशा रूपी जाल से बचना है एवं अपने समाज को बचाना है, साथ यह भी समझाया गया कि हर प्रकार के नशे के विरुद्ध परिवार में समाज में एवं दोस्तों में रोको-टोको का माहौल क्रिएट करें। स्कूल के प्रिंसिपल फादर जॉर्ज ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मानव जीवन का नाश का कारण बनता जा रहा है, जिस परिवार में एक भी व्यक्ति यदि नशे का सेवन करता है, तो उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है, क्राइम का ग्राफ भी नशे के कारण बढ़ता जा रहा है, हमे स्वयं नशे से बचना है एवं समाज को भी बचाना है। कार्यक्रम के अंत मे शिवपुरी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहिद खान द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संस्था के प्रकाश कुशवाह एवं सफल त्यागी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment