जयहिंद बीपीएम संस्था के सदस्यों ने किया अमृतसर का भ्रमण, देखा जलियावाला बाग व बाघा बॉर्डर की परेड में हुए शामिलशिवपुरी-जेल में पदस्थ रहकर 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार एवं एक बार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड प्राप्त करने वाले जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य एवं उनकी टीम को पंजाब के अमृतसर में शान ए पंजाब अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन एवं संत रैदास कल्याण ट्रस्ट संस्था सदस्यों ने पंजाबा का मुख्य शहर अमृतसर का भ्रमण किया और यहां जलियाबाला बाग का नृशंस चेहरा 3डी व एलईडी के माध्यम से प्रसारित होते हुए देखा तो वहीं देशभक्ति की अनूठी मिसाल को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर होने वाली अमृतसर के अटारी स्थित बाघा बॉर्डर की परेड सलामी में भी शामिल हुए।
इस अवसर पर जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य सपत्निक श्रीमती माया मौर्य सहित संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी, मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल), मशाल धावक लल्ला कप्तान, बृजेश जाटव, सुल्तान सिंह, हरिराम सिंह व अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान मशहूर दिवंग गायक मो.रफी के ग्राम कोटला सुल्तान स्थित एक विद्यालय में शान ए पंजाब पुरूस्कार से जेलर मौर्य व उनकी समस्त टीम को स्वरांजलि म्युजिकल वेलफेयर सोसायटी(रजि.)अमृतसर एवं देहली म्युजिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अमित अल्टीमेट सिंगर कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर डॉ.एम.एस.कबीर के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा भी मौजूद रहे जिन्होंने सभी टीम सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर पुरूस्कृत किया। इस दौरान गायक कलाकारों के द्वारा मो.रफी की याद में गीतों की रोचक प्रस्तुति दी गई जिसमें श्रीमती कविता अग्रवाल, विनय शर्मा व आगरा से परवेज शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालनकर्ता परवेज खान ने जबकि आभार प्रदर्शन डॉ.एम.एस.कबीर के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment