अवकाश के दिन भी योजना के कार्य की गति को देखकर जताई प्रसन्नताशिवपुरी- शासकीय योजनाओं के क्रियान्वय को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा नगर पालिका के गांधी पार्क के समीप संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा का निरीक्षण किया गया और योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। चूंकि रविवार का दिन था बाबजूद इसके कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा का रविवार के दिन भी अभियान के तहत योजना का कार्य किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई ओर उपस्थित कार्य करने वाले कर्मचारियों के कायेाँ को सराहा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा आवासों के संबंध में जानकारी दी गई और बताया कि शासन के द्वारा तय लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए नपा के जिम्मेदारी अधिकारी-कर्मचारी अभियान के रूप में इस योजना को पूर्ण करने के लिए कार्य कर रहे है इसके अलावा आवास योजना को लेकर कार्य देख रहे संबंधितों के द्वारा भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बताया गया कि शासन के द्वारा तय लक्ष्यों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी यहां मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment