दून पब्लिक स्कूल में मना संविधान दिवसशिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राऐं भारत के विभिन्न राज्यों की विशिष्ट पहचान वाले ड्रेस में स्कूल पहुंचे, वही बच्चों ने अपना परिचय हिंदी, गुजराती, मराठी गुरमुखी जैसा भारतीय भाषाओं में देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। संविधान दिवस के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ.खुशी खान ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया वहीं संविधान की विशेषताओं पर स्कूल कॉर्डिनेटर डॉ.अपेक्षा शर्मा ने वक्तव्य दिया। शिक्षक सुहैल शेख के मार्गदर्शन में कक्षा के स्टूडेंट ने संविधान की विशेषताऐं प्रकट करने वाली नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा आठवी की छात्रा रत्निम अटेरिया ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर पीपीटी प्रिजेंटेशन दिया। आभार डायरेक्टर शाहिद खान ने व्यक्त किया।
दून पब्लिक स्कूल में मना संविधान दिवसशिवपुरी-शहर के एबी रोड़ स्थित ग्राम ककरवाया में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राऐं भारत के विभिन्न राज्यों की विशिष्ट पहचान वाले ड्रेस में स्कूल पहुंचे, वही बच्चों ने अपना परिचय हिंदी, गुजराती, मराठी गुरमुखी जैसा भारतीय भाषाओं में देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। संविधान दिवस के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ.खुशी खान ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया वहीं संविधान की विशेषताओं पर स्कूल कॉर्डिनेटर डॉ.अपेक्षा शर्मा ने वक्तव्य दिया। शिक्षक सुहैल शेख के मार्गदर्शन में कक्षा के स्टूडेंट ने संविधान की विशेषताऐं प्रकट करने वाली नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा आठवी की छात्रा रत्निम अटेरिया ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर पीपीटी प्रिजेंटेशन दिया। आभार डायरेक्टर शाहिद खान ने व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment