Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 16, 2022

खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक


शिवपुरी-
अभी किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है। जिसमें सहकारी समितियों, प्राइवेट दुकानों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं। इसके आलावा अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। ताकि अधिकारी लगातार भ्रमण करके व्यवस्था देखेंगे। बुधवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल खाद्य वितरण व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकले। उन्होंने लुधावली, टोडा पिछोर और पिछोर के कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित एसडीएम भी मौजूद रहे।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान खाद वितरण केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं देखीं और केंद्र प्रभारियों को निर्देश भी दिए हैं। सभी केंद्रों पर रेट लिस्ट होना चाहिए। खाद की किस दिन कितनी उपलब्धता है यह भी प्रदर्शित किया जाए। किसानों को समस्या नहीं होना चाहिए। केंद्रों पर लंबी लाइन ना लगे इसके लिए व्यवस्था बनानी होगी और इसके लिए सभी को नंबर दिए जाएं जिससे किसान का नंबर आने पर किसान खाद लेने पहुंचे। अनावश्यक लंबी कतार नहीं लगना चाहिए। केंद्रों पर माइक की व्यवस्था करें और एक-एक कर नाम अनाउंस करके बुलाए। यदि कहीं अव्यवस्था देखने को मिलती है तो संबंधित पर कार्यवाही भी होगी, इसलिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। रेट लिस्ट चस्पा करें उसी के अनुसार खाद बेचा जाये। मोके पर उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और बताया कि मोटा यूरिया भी खेती के लिए लाभदायक है। इसके अलावा नैनो यूरिया भी एक अच्छा विकल्प है। किसान नैनो यूरिया का उपयोग करें। इसको बढावा दें।

No comments:

Post a Comment