---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 9, 2022

बिजरौनी डेम की राशि जारी करने एवं अखाई घाट स्टॉप डैम की डीपीआर को लेकर प्रमुख अभियंता से मिले


कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कूनो डैम सीरिज की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर की सीएम से भी की मुलाकात

शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बरौदिया, बिजरौनी डैम एवं अखाई घाट पर नए स्टॉप निर्माण की डीपीआर को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भोपाल में जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता मदन डाबर से मुलाकात की और पूरे प्रोजेक्ट को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने क्षेत्रवासियों की लंबे समय से आवश्यकता के रूप में मांग की जा रही थी कि ग्राम बरोदिया, बिजरौनी डैम का निर्माण किया जावे ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता हो सके इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर ही अखाई घाट पर नए स्टॉप डैम निर्माण को लेकर भी कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी प्रयासरत थे और इसे लेकर उन्होंने पत्र व्यवहार भी किया था। 

इन दोनों ही महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भोपाल भ्रमण के दौरान प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग के मदन डाबर से मुलाकात कर कोलारस क्षेत्र के ग्राम बरोदिया, बिजरोनी डैम की राशि जारी करने एवं अखाई घाट पर नए स्टॉप डैम निर्माण की डीपीआर बनवाने के आदेश जारी कराए। साथ ही कूनो डैम सीरीज की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु फाइल शासन स्तर पर भेजने का आग्रह किया। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रधुवंशी ने बताया कि कूनो डैम सीरीज की संपूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी है केवल प्रशासकीय स्वीकृति शेष है जो शीघ्र होगी। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर जल संसाधन विभाग को निर्देश जारी कराए गए ताकि शीघ्र यह परियोजनाऐं पूर्ण होकर अंचलवासियों के लिए एक सौगात के रूप में हमेशा स्मरणीय बनी रहे।

No comments:

Post a Comment