Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 18, 2022

स्वच्छ शिवपुरी के साथ स्वस्थ सिटी बनाने करें साईक्ििलंग : एसपी राजेश सिंह चंदेल


खेल परिसर में साईक्ििलंग ग्रुप चैलेंज के प्रतिभागियों का पुरूस्कार वितरण हुआ संपन्न

शिवपुरी-जिस प्रकार से आमजन आगे आकर स्वच्छ शिवपुरी बनाने में अपना योगदान दे रहे है ठीक उसी तरह से अब स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होने के लिए साईक्ििलंग को अपनाऐं और स्वस्थ सिटी बनाने बनाऐं, साईक्ंिलिंग के क्षेत्र में संभवत: पुणे को स्वस्थ सिटी के रूप में जाना जाता है लेकिन अब हम सभी को मिलकर स्वस्थ सिटी बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को साईक्ििलंग से जोडऩा चाहिए ताकि हरेक व्यक्ति साईक्ििलंग करते हुए स्वस्थ शरीर भी बनाए रखे। साईक्ििलंग को लेकर यह आह्वान किया पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 5 से 10 नवम्बर तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 100किमी साईक्ििलंग ग्रुप चैलेंज ग्रुप के पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने की जबकि विशिष्ट अतिथियेां में अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी के कोच अरूण सिंह सर, इंडसंड बैंक स्किल्स एकेडमी से पुरूषोत्तम शर्मा, सूबेदार भानुप्रताप सिंह सिकरवार, गायत्री इटौरिया आदि मौजूद रही। 100किमी साईक्ििलंग ग्रुप चैलेंज में भाग लेकर पहला पुरूस्कार प्रवीण गोयल (पिंकू) ने प्राप्त किया जबकि अन्य प्रतिभागियों में अमित जैन (टिंकल), डॉ.सोनेन्द्र शर्मा, विकास अग्रवाल (बॉली), विपिन सचदेवा, भरत चौधरी, गिर्राज सिंघल, एएसआई गोपाल शर्मा, आशीष गलगले गुना, जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी, भगवान सिंह भोपाल शामिल रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया। 

इसके साथ ही इस साईक्ििलंग ग्रुप में नए सदस्य भी जुड़े इनमें अमित शिवहरे, नितिन अग्रवाल (मंगल मसाले), राजू यादव (पत्रकार), उमेश मित्तल, दीपक गोयल, भरत श्रीवास्तव, रीतेश गुर्जर, चिरोंजी धाकड़, डॉ.अतुल भार्गव, सुभाष कुशवाह (संचालक जयभारत पैथोलॉजी) शामिल रहे। इस अवसर पर 100किमी साईक्ििलंग का प्रथम पुरूस्कार विजेता प्रवीण गोयल(पिंकू) की ओर से साईक्ििलंग को प्रेरित करने व अन्य लोगों का जोड़ते हुए एक माह में सर्वाधिक 1000 किमी की साईक्ििलंग करने वाले प्रथम विजेता को चांदी का सिक्का उपहार के रूप में भेंट किए जाने की घोषणा की गई। 

इसके साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा आगामी 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक सुपर ऐलाईट ग्रुप के माध्यम से 500 किमी एवं 1000 किमी की साईक्ििलंग चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिसका पुरूस्कार वितरण 26 दिसम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन ग्रा.युवा समन्वयक कमलसिंह बाथम (शेरा) ने किया जबकि खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment