Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 20, 2022

विश्व बाल अधिकार दिवस पर बच्चों ने लगाई दौड़, कोतवाली पहुंच पुलिसिंग कार्यवाही जानी


एसपी बोले-पुलिस बच्चों की मित्र होती है, जरूरत पड़े तो 100 नंबर पर बताएं

शिवपुरी- जीवन में आगे बढऩा है तो नशा और गलत कामों से हमेशा दूर रहो, मन लगाकर पढ़ाई करो, माता- पिता का सम्मान करो, देश और समाज के प्रति प्रेम रखो, गलत कामों से हमेशा दूर रहो तथा गलत रास्तों पर जाने से अपने साथियों को भी रोकें, गलत काम में किसी का भी कोई सहयोग न करें, आपको कोई परेशान करें तो 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को अपनी बात बताओ। पुलिस बच्चों की मित्र होती है, पुलिस को बिना संकोच अपनी बात बता सकते हो। यह सुझाव पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बच्चों को दिए। कार्यक्रम विश्व बाल अधिकार संरक्षण दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस दौड़ में स्कूली बच्चों के अलावा स्पेशल पुलिस कैडेट्स से जुड़े बच्चे शामिल हुए। यह बच्चे तात्याटोपे स्मारक से कलेक्ट्रेट रोड होते हुए विशेष किशोर पुलिस इकाई (बाल मित्र थाना) पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने इन बच्चों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उन्हें अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उसके पश्चात बच्चों ने कोतवाली जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। 

इस दौरान बाल सरंक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, एसजेपीयू प्रभारी सूबेदार गयत्री इटोरिया, ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा, चाइल्ड लाइन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव, चाइल्ड लाइन सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन, शा हाई स्कूल फिजिकल कॉलोनी की शिक्षिका ललिता राजपूत, शा विद्यालय आदर्श नगर की शिक्षिका संधिया शर्मा, चाइल्ड लाइन काउंसलर अबसार बानो, टीम मेम्बर संगीता चह्वाण, मुस्कान शर्मा, मनीषा धाकड़, सुल्तान सिंह एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment