Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 20, 2022

आस्था प्रयास संस्था ने विश्व शौचालय दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम


शिवपुरी-
गंदगी से दूर रहकर स्वच्छता को अपनाने की मंशा हरेक व्यक्ति की है लेकिन इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है आस्था प्रयास समाजसेवी संस्था के द्वारा जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, अयोध्या बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आस्था प्रयास संस्था अध्यक्ष श्रीमती मधु सेंगर ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जोर देते हुए विश्व शौचालय दिवस की महत्वता पर प्रकाश डाला और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के घर में शौचालय होना चाहिए और साफ-सफाई के साथ उसका उपयोग होना चाहिए ताकि आप गंभीर बीमारियों से अपना बचाव कर सके। 

हालांकि शासकीय स्तर पर भी शौचालय की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है यदि घर में शौचालय नहीं है तो आसपास मौजूद सामुदायिक शौचालयों का उपयोग कर स्वच्छता को अपनाया जा सकता है। इस अवसर पर शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर भी मौजूद रहे जिन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया। संस्था के राममोहन, अतर सिंह, अजब सिंह, रामगोपाल आदि ने भी लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी घर-घर दस्तक देकर दी। कार्यक्रम के अंत में समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था के पदाधिकारी वीरेन्द्र माथुर के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment