Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 29, 2022

भास्कर टीम के सदस्य ने जरूरतमंद को ग्वालियर में किया रक्तदान


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय में आवश्यकत रक्त की उपलब्धता को लेकर कार्य करने वाली संस्था भास्कर युवा टीम के सदस्य के द्वारा आगे आकर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया गया। इस दौरान रक्तदाता का प्रोत्साहन भास्कर टीम के द्वारा किया गया। यहां भास्कर टीम के भास्कर राठौर ने बताया कि रक्त के अभाव में कोई मरीज परेशान ना हो और उसे रक्त उपलब्ध हो इसे लेकर संस्था के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाया जाता है जिसमें जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने को लेकर सदस्य आगे आकर रक्तदान करते है। इसी क्रम में रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य करने बाली युवाओं की टीम भास्कर टीम (सेवा ही लक्ष्य ) के सदस्य पंकज पारस  के द्वारा 110 किमी दूर ग्वालियर में एक जरूरतमंद को ओ पॉजिटिव ब्लड दान किया। भास्कर टीम को सोशल मीडिया के जरिये सूचना मिली कि ग्वालियर में एक जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता है तब टीम के सदस्य नें जाकर रक्तदान किया।

No comments:

Post a Comment