शिवपुरी-पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कल्चुरी शिवहरे समाज के द्वारा स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क प्रांगण में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज रविवार 20 नवम्बर को किया जा रहा है। यह शिविर कल्चुरी शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे एवं मॉं अम्बे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाऐं देकर शिविर में आने वाले मरीजों का परीक्षण व उपचार करेंगें।शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कल्चुरी शिवहरे समाज जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे ने बताया है कि रविवार 20 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्वालियर के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.आकाश मोदी ए(मडीडीएम कॉडियोलॉजी), डॉ.पंकज गुप्ता (एमडीडीएम कॉर्डियोलॉजी)मधुमेह थायराईड हार्मोन रोग विशेष, डॉ.नीलम सिंह रघुवंशी (एमबीबीएस एमएस)महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ.दीपमाला चौरसिया (बीडीएस)मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगें।
शिवहरे कल्चुरी समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे, पूर्व पार्षद वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.के.शिवहरे, राकेश चौकसे, मुरारी लाल चौकसे, बलवीर राय, कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे, सहकोषाध्यक्ष के.के.शिवहरे, प्रचार मंत्री भरत शिवहरे, सचिव रामसिंह शिवहरे, संगठनमंत्री सुरेश महाजन, दिनेश राय, हरि शिवहरे, प्रवक्ता गजेन्द्र शिवहरे, कार्यालय मंत्री अन्नू शिवहरे मामा, अशोक शिवहरे, टिंगूजी, दर्शन शिवहरे, संतोष शिवहरे, रवि शिवहरे, ठम्मू चौकसे, ओपी शिवहरे, अशोक शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, राजेश शिवहरे, मुकेश शिवहरे, उमेश शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, सुरेन्द्र शिवहरे सहित महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे, संरक्षक शकुन शिवहरे, उपाध्यक्ष पिंकल शिवहरे, सचिव ज्योति चौकसे, कोषाध्यक्ष कीर्ति शिवहरे, संगठन मंत्री रेखा राय एवं युवा जिलाध्यक्ष अवधेश शिवहरे सहित समस्त शिवहरे समाज ने अधिक से अधिक संख्या में संबंधित रोग के मरीज शिविर में पहुंचकर स्वास्थय लाभ प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment