Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 15, 2022

अभा शिवपुरी साहित्यिक मंच के द्वारा निराश्रित भवन में किया गया काव्य पाठ


शिवपुरी-
गत दिवस स्थानीय मंगलम द्वारा संचालित निराश्रित भवन शिवपुरी में रहने वाले निराश्रित भाई बहनों के मनोरंजन हेतु अखिल भारतीय शिवपुरी साहित्यिक मंच के तत्वाधान में एक काव्य पाठ समारोह आयोजित किया गया। इस काव्य पाठ का शुभारंभ अध्यक्ष लखनलाल खरे, मुख्य अतिथि राकेश सड़ैया, विशिष्ट अतिथि दिनेश वशिष्ठ तथा योगेन्द्र शुक्ला द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। मां सरस्वती की वंदना श्रीमती हेमलता चौधरी ने साहित्यिक गुणों का समावेश करते हुए मधुर कंठ से की। 

काव्य पाठ में शिवपुरी शहर के वरिष्ठ कवियों बसंत श्रीवास्तव, मुकेश अनुरागी, श्रीमती हेमलता चौधरी, राजकुमार चौहान, अजय कुमार जैन अविराम, राजकुमार दोहरे, विनोद भटनागर अलवेला, राकेश भटनागर भ्रमर, शरद गोस्वामी, श्रीमती उर्वशी शर्मा, केदार वर्मा सलभ व श्रीमत अंजली गुप्ता ने हास्य,ओज, भक्ति,रस से परिपूर्ण रचनाओं से निराश्रित भाई बहनों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष लखनलाल खरे, मुख्य अतिथि राकेश सड़ैया, विशिष्ट अतिथि दिनेश वशिष्ठ व योगेन्द्र शुक्ला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी काव्य मनीषियों और निराश्रित भाई बहनों को काव्यात्मक उद्बोधन से लाभान्वित किया। अपने प्रभावी संचालन से श्रीमती हेमलता चौधरी व राकेश भटनागर भ्रमर ने काव्य संध्या को गरिमा प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंगलम समाजसेवी संस्था के सचिव राजेन्द्र मजेजी, निराश्रित भवन की व्यवस्थापिका श्रीमती राखी सेन, मंगलमय रोनक संजीव भार्गव तथा सभी निराश्रित भाई बहनों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment