Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 15, 2022

राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया बाल दिवस


शिवपुरी-
पोहरी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने ग्राम मामौनी स्थित फार्म का पुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ बाल दिवस मनाया। विदित है कि उक्त विद्यालय में समस्त छात्र-छात्राऐं सहरिया समुदाय से आते है। भारती ने बच्चों की पढाई का स्तर देखा व बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल किये जिसका छात्रों द्वारा तत्परता से उत्तर दिया। इस अवसर पर छात्रो एवं शिक्षकों से चर्चा करते हुए भारती ने कहा कि छात्र इस देश का भविष्य है जिसके निमार्ण की जिम्मेदारी हमारे शिक्षकों की है। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं कविताऐं की प्रस्तुति दी गयी। राज्यमंत्री श्री भारती ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिये जा रहे है इसके लिए उन्होने स्कूल में पदस्थ शिक्षक फतेह सिंह गुर्जर एवं दिनेश सिंह नरवरिया की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही अध्ययनरत छात्रों की पूर्ण उपस्थित को लेकर अभिभावकों को भी साधुवाद दिया।  

No comments:

Post a Comment