Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 27, 2022

करैरा अनुविभाग के समस्त बीएलओ अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम बढ़ाएं : एसडीएम श्री शुक्ला


शिवपुरी-
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिनेश शुक्ला की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार में अनुविभाग करेरा के बूथ लेवल ऑफिसरो की बैठक आयोजित की गई। अनुविभागीय अधिकारी दिनेश शुक्ला ने बीएलओ को मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि

संपूर्ण प्रदेश सहित जिले में फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष तक के सभी नवीन मतदाताओं के नाम शीघ्र जोड़ेंए जिन जिन बीएलओ द्वारा मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे में लापरवाही बरती जा रही है ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की मतदान केंद्र बार समीक्षा की एवं उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर निराकरण भी किया गया। बैठक में प्रोग्रामर योगेश कुशवाहए डीएलएमटी बीएलओ आनंद जैन सहित समस्त बीएलओ मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment