Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 18, 2022

रेजांगला के वीर अहीर शहीदों की याद में मनाया गया यादव शौर्य दिवस


शिवपुरी-
कोतवाली क्षेत्र के पोलो ग्राउंड से है जहां पर यादव युवाओं के द्वारा आज यादव सौर्य दिवस मनाया गया जानकारी देते हुए हेमंत यादव बड़ौदी के द्वारा बताया गया 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांगला में 13 कुमाऊँ रेजीमेंट की चार्ली कंपनी पोस्टेड थी जिसमें 114 शूरवीर अहीर शामिल थे और सामने चाइना की एक 3000 सैनिकों की एक इन्फेंट्री थी हमारी सेना के पास हथियारों की कमी थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पोस्ट को खाली ना करते हुए लडऩे का निश्चय किया और जब हथियार खत्म हो गए तो गुत्म गुथा की लड़ाई लड़ी और एक एक सैनिक ने दस दस चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया ये ल?ाई इतनी भीषण थी करीब 11 सौ चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया ये ल?ाई दुनिया की सबसे खतरनाक ल?ाईयो मैं सामिल है और अधिक जानकारी देते हुए मोहित यादव ने बताया कि कोई भी सैनिक ने अपनी पीठ पर गोली नही खाई थी करीब 6 महीने तक उनके पार्थिव शरीर यूंही रखे रहे जब मौसम साफ हुआ तब उनके पार्थिव शरीर को नीचे लाया गया और उनका अंतिम संस्कार रेजांगला मैं किया गया था उस जगह को भारत सरकार ने अहीर धाम नाम दिया।

No comments:

Post a Comment