लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले पेंशनर्सों का शाखा एसबीआई ने किया सम्मानशिवपुरी-यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा की शाखा में सर्वाधिक बैंक खाते करीब 8 हजार से अधिक पेंशनर्सों के है और यही पेंशनर्स हमारी एसबीआई शाखा के संरक्षक भी है इसलिए प्रति वर्ष नवम्बर माह में ऐसे सभी पेंशनर्स जो शाखा एसबीआई गुरूद्वारा से जुड़े हुए है इनके लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है ताकि पेंशनर्सों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, आज इन्हें सम्मानित करते हुए हम भी गौरान्वित है। यह बात कही भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा के शाखा प्रबंधक गौरव यादव ने जो शाखा में आयोजित लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले पेंशनर्सों का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान समारोह को बैंक की ओर से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आरबीओ शाखा के मुख्य प्रबंधक योगेश पाठक भी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने सभी पेंशनसों के साथ अपने अनुभवों को बांटा और सभी पेंशनर्सों से आह़्वान किया कि वह सदैव अपना सतत सहयोग व संपर्क शाखा एसबीआई से बनाए रखे। इस दौरान बैंक की विभिन्न बचत योजनाऐं, लाईफ इंश्योरेंस सहित अन्य बैंक संबंधी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक शाखा के असि. सहायक संजय वर्मा के द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पेंशनर्सों में के.एस.श्रीवास्तव, एस.एन.गौड़, डॉ.ओ.पी.रघुवंशी, विजय भार्गव, वीरेन्द्र रघुवंशी, गिरीश मिश्रा मामा, बृजेश अग्निहोत्री सहित अन्य पेशनर्स शामिल रहे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा शाखा के अन्य बैंक अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे जिसमें अतेन्द्र गुर्जर, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रशांत सगर, लता शर्मा, पूजा शर्मा, मनोज तिवारी ने सभी पेंशनर्सोँ के सम्मान पर उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा के द्वारा किया गया।
लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले पेंशनर्सों का शाखा एसबीआई ने किया सम्मानशिवपुरी-यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा की शाखा में सर्वाधिक बैंक खाते करीब 8 हजार से अधिक पेंशनर्सों के है और यही पेंशनर्स हमारी एसबीआई शाखा के संरक्षक भी है इसलिए प्रति वर्ष नवम्बर माह में ऐसे सभी पेंशनर्स जो शाखा एसबीआई गुरूद्वारा से जुड़े हुए है इनके लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है ताकि पेंशनर्सों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, आज इन्हें सम्मानित करते हुए हम भी गौरान्वित है। यह बात कही भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा के शाखा प्रबंधक गौरव यादव ने जो शाखा में आयोजित लाईफ सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले पेंशनर्सों का माल्यार्पण करते हुए शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान समारोह को बैंक की ओर से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आरबीओ शाखा के मुख्य प्रबंधक योगेश पाठक भी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने सभी पेंशनसों के साथ अपने अनुभवों को बांटा और सभी पेंशनर्सों से आह़्वान किया कि वह सदैव अपना सतत सहयोग व संपर्क शाखा एसबीआई से बनाए रखे। इस दौरान बैंक की विभिन्न बचत योजनाऐं, लाईफ इंश्योरेंस सहित अन्य बैंक संबंधी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक शाखा के असि. सहायक संजय वर्मा के द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पेंशनर्सों में के.एस.श्रीवास्तव, एस.एन.गौड़, डॉ.ओ.पी.रघुवंशी, विजय भार्गव, वीरेन्द्र रघुवंशी, गिरीश मिश्रा मामा, बृजेश अग्निहोत्री सहित अन्य पेशनर्स शामिल रहे। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा गुरूद्वारा शाखा के अन्य बैंक अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे जिसमें अतेन्द्र गुर्जर, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, प्रशांत सगर, लता शर्मा, पूजा शर्मा, मनोज तिवारी ने सभी पेंशनर्सोँ के सम्मान पर उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment