Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 15, 2022

ऋषिकुल ग्लोबल और बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने किया पटेल पार्क का भ्रमण


शिवपुरी-
पं.जवाहर लाल नेहरू जन्मदिवस के रूप में मनाए जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर शहर के ग्वालियर वायपास स्थित बचपन प्ले स्कूल एवं नौहरी में संचालित ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल के बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पटेल पार्क का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे ने बताया कि बच्चों में भी प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो इसे लेकर बाल दिवस के मौके पर बच्चों को पटेल पार्क का भ्रमण कराया गया जहां बच्चों के लिए अनेकों प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई और बच्चों के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में भाग लिया। 

इस दौरान बाल दिवस के अवसर पर बचपन स्कूल और ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल के स्कूली बच्चों को पटेल पार्क का भ्रमण कराते हुए पार्क की सुन्दरता और आवश्यक जानकारी प्रदान की गई, इसके साथ ही बच्चों को वहां पर अनेक प्रकार के गेम्स और पार्क में स्थित सभी जीवो से परिचय कराया गया, छात्रों के साथ समस्त स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुषमा पांडे और डायरेक्टर ऋषिकेश पांडे उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिकाऐं मीनल तिवारी ,रानी शर्मा,निधि तिवारी,अनु समाधिया,दीप्ति दिक्षित, दिव्या ओझा, लक्ष्मी तोमर, मानसी शर्मा, सेजल शर्मा, रीना गुप्ता, समीक्षा दुबे, वैशाली दुबे आदि शामिल रहे।  

No comments:

Post a Comment