Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 21, 2022

रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन शिवपुरी का हुआ दिवाली मिलन एवं अन्नकूट समारोह



शिवपुरी-
व्यापारिक संस्था रेडीमेड एवं होजरी एसोसिएशन द्वारा दिवाली मिलन एवं अन्नकूट समारोह का आयोजन होटल स्टार गोल्ड में रखा गया, आयोजन में अतिथियों, समाजसेवियों एवं पत्रकार बंधुओं को संस्था द्वारा शॉल और संस्था की शील्ड देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खेल कर कार्यक्रम का आनंद लिया एवं गिफ्ट जीत कर हर्ष महसूस किया। आयोजन समारोह में संस्था अध्यक्ष अमित गोयल, सचिव कुलदीप जैन, कोषाध्यक्ष रूपेश बंसल, गौरव खंडेलवाल, प्रदीप गोयल, टिंकल जैन, निर्मल जैन, उमेश शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजू हरियाणी, सतीश बंसल, अमन गोयल, दीपक मित्तल, मयंक अग्रवाल, संजय गोयल (टिंकल), महेश हरियाणी, दिनेश भूगड़ा, अंकुर गुप्ता, अंकुर अग्रवाल,राधे गुप्ता एवं अन्य साथी सदस्यों कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment